आचार्यश्री तुलसी के 110वें जन्मोत्सव के आयोजन

संस्थाएं

आचार्यश्री तुलसी के 110वें जन्मोत्सव के आयोजन

सवाई माधोपुर
साध्वी पुण्यप्रभा जी के सान्निध्य में अणुव्रत भवन, आदर्शनगर में अणुव्रत अनुशास्ता आचार्यश्री तुलसी की 110वीं जन्म जयंती को अणुव्रत दिवस के रूप में जप, तप, त्याग व धर्माराधना के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत साध्वी महामंत्र उच्चारण से हुई। तेरापंथ कन्या मंडल की बहनों ने सुमधुर मंगलाचरण की प्रस्तुति दी। ज्ञानशाला के विद्यार्थियों ने आध्यात्मिक नाटिका द्वारा गुरु तुलसी के अमृत विचारों की प्रस्तुति दी। तेममं की बहनों द्वारा जैन जीवनशैली के नौ आयामों की रूपक के माध्यम से प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने उपस्थित होकर आचार्यश्री तुलसी के अवदानों की चर्चा करते हुए अणुव्रत आंदोलन की प्रशंसा की। इस अवसर पर सुरेखा जैन, चंदा जैन, सपना जैन, रश्मि जैन, तेरापंथ सभा अध्यक्ष धर्मराज जैन, मंत्री नरेंद्र जैन, ज्ञानशाला संयोजक पांथूलाल जैन आदि श्रावक-श्राविकाओं ने आचार्य श्री तुलसी को समर्पित श्रद्धासिक्त भावों की अभिव्यक्ति दी। साध्वी निर्मलप्रभा जी व साध्वी डाॅ0 जिनयशा जी ने सुमधुर गीतिका प्रस्तुत की। साध्वी पुण्यप्रभा जी ने आचार्यश्री तुलसी के व्यक्तित्व व कर्तृत्व की जानकारी देते हुए अणुव्रत आंदोलन, जीवन विज्ञान, प्रेक्षाध्यान की उपादेयता को स्पष्ट किया। उन्होंने आचार्य तुलसी के संदेशों को जीवन में उतारने व जन-जन तक पहुँचाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्राचार्य चंद्रप्रकाश जैन ने किया। अणुव्रत समिति क्षेत्र सवाई-माधोपुर के अध्यक्ष घनश्याम जैन ने भावाभिव्यक्ति के साथ आभार ज्ञापित किया। इससे पूर्व आदर्श नगर के धर्मानुरागी भाई-बहनों ने अणुव्रत प्रेरणा प्रभात रैली निकालकर जन-जन तक अणुव्रत के संदेश पहुँचाने का अभिक्रम किया। इस अवसर पर ज्ञानशाला के नन्हे-मुन्नों द्वारा बाल दिवस को केंद्र में रखकर आध्यात्मिक बाल मेले का आयोजन भी किया गया।