भक्तामर स्त्रोत अनुष्ठान का आयोजन

संस्थाएं

भक्तामर स्त्रोत अनुष्ठान का आयोजन

बालोतरा।
मुनि सुमति कुमार जी के सान्निध्य में भक्तामर स्त्रोत अनुष्ठान का आयोजन न्यू तेरापंथ भवन में किया गया। जिसमें 137 पति-पत्नी के जोड़ों ने भाग लिया व अन्य 200 श्रावक-श्राविकाओं ने भी अपनी सहभागिता दर्ज करवाई। मुनिश्री द्वारा सुंदर तरीके से भक्तामर स्त्रोत अनुष्ठान के 44 श्लोक का स्मरण किया गया। प्रेरणा देते हुए मुनिश्री ने कहा कि इस भक्तामन स्त्रोत के मंत्र का बड़ा ही महत्त्व है। यह मंत्र आचार्यश्री मानतुंग द्वारा लिखी कृति है। इन मंत्रों में समाहित हर एक श्लोक में श्रद्धा और विश्वास के साथ करने से सुख, शांति, शक्ति, समृद्धि के परमाणु की प्राप्ति हो सकती है एवं कई रोग व कष्ट से निजात भी पा सकते हैं। मुनिश्री ने सच्ची घटना द्वारा समझाते हुए अनेक प्रेरणाएँ प्रदान की। मुनिश्री द्वारा मंगलपाठ से अनुष्ठान संपन्न हुआ।