स्प्रिचुअल संडे कार्यक्रम का आयोजन
हैदराबाद।
साध्वी डाॅ0 मंगलप्रज्ञा जी के सान्निध्य व टीपीएफ, हैदराबाद के तत्त्वावधान में सामायिक: करें हम समता की साधना, आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई। तत्पश्चात पूजा पटावरी ने विभिन्न महत्त्वपूर्ण योगासन द्वारा योग साधना करवाई। इस अवसर पर साध्वी मंगलप्रज्ञा जी ने कहा कि प्रेक्षाध्यान प्रेक्षा प्रणेता आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी द्वारा प्रदत्त एक विशिष्ट अवदान है। प्रेक्षाध्यान में अनेक महत्त्वपूर्ण प्रयोग हैं, जिनकी साधना से आधि, व्याधि और उपाधिजनक रोग दूर होते हैं।
समण श्रेणी में की गई विदेश यात्रा के अनुभवों को साझा करते हुए साध्वीश्री जी ने कहा कि प्रेक्षाध्यान के प्रयोग से जटिल बीमारियों से ग्रसित रोग भी रोगमुक्त बने हैं। हम सौभाग्यशाली हैं जिन्हें प्रेक्षाध्यान के रूप में अमूल्य विरासत मिली है। साध्वी डाॅ0 मंगलप्रज्ञा जी ने शिविर में संभागी सदस्यों को प्रेक्षाध्यान का प्रयोग करवाया एवं सैद्धांतिक प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया। साध्वीश्री जी की प्रेरणा से शिविरार्थियों ने प्रतिमाह प्रेक्षाध्यान अभ्यास करने का संकल्प लिया। टीपीएफ, साउथ जोन, अध्यक्ष मोहित बैद, स्थानीय अध्यक्ष पंकज संचेती आदि की उपस्थिति रही। टीपीएफ टीम की अच्छी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के संयोजक अर्हम बैंगानी ने सभी शिविरार्थियों का धन्यवाद किया।