‘मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी’ आंचलिक कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

‘मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी’ आंचलिक कार्यशाला का आयोजन

पश्चिम दिल्ली।
अभातेममं के तत्त्वावधान में तेममं, पश्चिमी दिल्ली द्वारा आयोजित आंचलिक कार्यशाला ‘मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी’ विषयक रखी गई। मुख्य द्वार पर पश्चिमी दिल्ली अध्यक्ष रीता चोरड़िया व मंत्री मीना डंूगरवाल ने तिलक किया। ज्ञानशाला के बच्चों ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुष्पा बैंगानी ने नवकार महामंत्र के उच्चारण द्वारा किया। युवती बहनों के द्वारा मंगलाचरण किया गया। अध्यक्ष रीटा चोरड़िया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष, महामंत्री व पूरी कार्यसमिति सदस्यों का स्वागत किया। विषय पर युवती बहनों द्वारा दो मिनट की प्रस्तुति दी गई। सभी ने अपनी-अपनी भावना रखी। साध्वीप्रमुखाश्री विश्रुतविभा जी के संदेश का वाचन सायर बैंगानी ने किया। ट्रस्टी विमला दुगड़ ने साध्वी संघमित्रा जी के संदेश का वाचन किया। मंजु भुतोड़िया ने साध्वी कुंदनरेखा जी के संदेश का वाचन किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सरिता डागा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि पहली कार्यशाला में प्रेरणादायक वक्तव्य से दिल्ली महिला मंडल (पश्चिमी) में ऊर्जा का संचार करते हुए कार्यशाला की प्रशंसा की। महामंत्री नीतू ओस्तवाल ने परिवार का महत्त्व बताया और कहा कि पूरे देश में ऐसी कार्यशाला होनी चाहिए। मुख्य वक्ता पंचाजनिया ने परिवार में 6 (प) और 6 (भ) का महत्त्व सरल शब्दों में समझाया। पूर्वी, पश्चिमी, मध्य, उत्तरी, दक्षिणी, नोएड़ा, गुड़गाँव की सभी अध्यक्ष व मंत्री अपनी टीम के साथ उपस्थित थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष व महामंत्री ने सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया तथा बधाई दी। प्रचार-प्रसार मंत्री चंदना बरड़िया ने ट्विटर के माध्यम से देश-विदेश से कई बहनों के इस विषय पर स्लोगन भी आए। लघु नाटिका का संचालन सहमंत्री राजुल मनोत ने किया। पोस्टर प्रतियोगिता की जज अभातेममं की कार्यसमिति सदस्य नीतू पटावरी व चंदना बरड़िया थी। कुल 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की संयोजिका रंजुला भंसाली व सुमन बेगवानी थी।
अभातेममं की उपाध्यक्ष सुमन नाहटा का चिंतन और श्रम विशेष रूप से प्राप्त हुआ। यह कार्यक्रम दो सत्र में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रायोजक राजू देवी, कालूराम कुंडलिया, मोहिनी देवी, विमल बैंगानी थे। उपाध्यक्ष रंजुला भंसाली ने भाव व्यक्त किए। मंच संचालन मंत्री मीना डूंगरवाल और आभार ज्ञापन संगठन मंत्री सुमन बेगवानी ने किया।