मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन

संस्थाएं

मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन

जलगाँव।
मुनि डाॅ0 आलोक कुमार जी के सान्निध्य में टीपीएफ, जलगाँव द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुनिश्री द्वारा मंगलाचरण से हुई। तत्पश्चात मुनि हिमकुमार जी ने गीत के माध्यम से उपस्थित छात्र-छात्राओं में जोश भरा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नेत्र विशेषज्ञ नारीरत्न डाॅ0 प्रभा सुराणा उपस्थित थे। टीपीएफ, जलगाँव के अध्यक्ष संजय चोरड़िया ने टीपीएफ के संदर्भ में अपने विचार प्रस्तुत किए तथा मेधावी छात्र सम्मान समारोह में उपस्थित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ प्रेषित कर टीपीएफ से जुड़ने का आह्वान किया। निवर्तमान अध्यक्ष पंकज छाजेड़ ने कैरियर के अनेक उपलब्धता में एक और कैरियर की उपलब्धता है जो चरित्र ग्रहण करने की और अपने आत्मकल्याण की कैरियर की उपलब्धता के बारे में आह्वान किया।
उमेश सेठिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए टीपीएफ के बारे में जानकारी प्रस्तुत की। अनिल सांखला ने अपने विचार व्यक्त किए। आगामी समय में पूज्यप्रवर का जलगाँव एवं परिसर में प्रवास होगा, उस समय टीपीएफ की क्या योजना रहेगी, इस संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए। नारीरत्न प्रभा सुराणा ने अपने भाव व्यक्त किए। मुनि डाॅ0 आलोक कुमार जी ने टीपीएफ के संदर्भ में अपने विचार रखकर मेधावी छात्रों को आध्यात्मिक विकास की ओर अग्रसर होने के लिए आह्वान किया तथा उनके जीवन में कामयाबी के मंत्र के बारे में टिप्स प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का आभार मंजुषा डोसी ने किया। तथा टीपीएफ के नव मनोनीत सेक्रेटरी खुशबू बाफना ने कार्यक्रम का संचालन किया।
सभा, महिला मंडल, तेयुप आदि संस्थाओं के पदाधिकारी सहित समाज के श्रावक-श्राविका परिवार अच्छी संख्या में उपस्थित थे। मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल व सार्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया गया। मंगलपाठ से कार्यक्रम का समापन किया गया।