नूतन गृह प्रवेश

नूतन गृह प्रवेश

हैदराबाद।
सरदारशहर निवासी, हैदराबाद प्रवासी संपतमल पुष्पा देवी बरड़िया का नूतन गृह प्रवेश जैन संस्कार विधि द्वारा संस्कारक ललित लुनिया, राहुल गोलछा, जितेंद्र बैद ने सभी मंगल मंत्रोच्चार द्वारा संपन्न करवाया। कार्यक्रम में अभातेयुप से हितेश भांडिया की उपस्थिति रही। तेयुप अध्यक्ष निर्मल दुगड़ ने परिवार को बधाई दी। तेममं की पूर्वाध्यक्ष उपासिका पुष्पा बरड़िया ने तेयुप के प्रति आभार ज्ञापित किया।