अणुव्रत क्रिएटिविटी काॅन्टेस्ट-2023 का आयोजन
चेन्नई।
अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्त्वावधान में अणुव्रत समिति, चेन्नई की आयोजना में शासनश्री साध्वी शिवमाला जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, ट्रिप्लीकेन में अणुव्रत क्रिएटिविटी काॅन्टेस्ट-2023 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रातःकालीन साध्वीश्री जी के नमस्कार महामंत्र समुच्चारण से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में स्कूल स्तर से जिला स्तर पर पहुँचे विजेता एवं जिला स्तर से राज्य स्तर पर पहुँचे विजेताओं का राज्य स्तर के प्रतिभागियों के रूप में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चित्रकला, कविता लेखन, निबंध लेखन, एकल गायन, समूह गायन एवं भाषण प्रतियोगिताएँ कक्षा 5 से 8 एवं 9 से 12 इन दो समूहों के विद्यार्थियों के लिए रखी गई।
शासनश्री साध्वी शिवमाला जी ने कहा कि बच्चों का जीवन बड़ा कोमल होता है, हृदय बहुत सरल होता है। आज आप बच्चे हो, पर आप बच्चों से ही महात्मा गांधी, लालबहादुर शास्त्री, महावीर, बुद्ध भी बनें हैं। बच्चे ज्ञानवान बनें, ज्ञानार्जन करें, स्वयं का विकास करें, सही दिशा का चयन करें। साध्वी अमितरेखा जी ने रखे एवं साध्वी अर्हमरेखा जी ने प्रेक्षाध्यान के प्रयोग से प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि अणुविभा उपाध्यक्ष माला कात्रेला ने तमिल भाषा में बच्चों को प्रेरणा देते हुए अणुव्रत के नियमों को अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में तेरापंथ सभाध्यक्ष उगमराज सांड, ट्रिप्लीकेन ट्रस्ट बोर्ड प्रबंध न्यासी सुरेश संचेती, कार्यक्रम के प्रायोजक विजयराज भरत कटारिया परिवार, निर्णायकगणों एवं अन्य अनेकों गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में राज्य स्तरीय विजेता रहे विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनने का मौका प्राप्त होगा। अणुव्रत समिति मंत्री स्वरूपचंद दांती ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चेन्नई, मदुरई, तेनकासी, चैंगलपेट, विल्लीपुरम, कल्लकुरीची, तिरुवल्लुर एवं रानीपेट आदि आठ जिलों से बच्चे प्रतिभागिता में सम्मिलित हुए। विजेता बच्चों, अतिथियों, निर्णायकों को अणुव्रत समिति, चेन्नई द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अणुव्रत समिति एवं ट्रस्ट बोर्ड सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा। अणुव्रत क्रिएटिविटी काॅन्टेस्ट-2023 के तमिलनाडु राज्यप्रभारी कुशल बांठिया ने धन्यवाद और साउथ जोन प्रभारी सुभद्रा लुणावत ने संचालन किया।