ज्ञानशाला पुरस्कार वितरण समारोह

संस्थाएं

ज्ञानशाला पुरस्कार वितरण समारोह

जलगाँव।
तेरापंथ सभा के अंतर्गत जलगाँव ज्ञानशाला की ओर से मुनि डाॅ0 आलोक कमार जी के सान्निध्य में ज्ञानशाला द्वारा इस चातुर्मास काल में आयोजित कई कार्यक्रमों के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुनि आलोक कुमार जी ने कहा कि ज्ञानशाला नन्हे-मुन्ने बच्चों के भावी भविष्य निर्माण में काफी सहायक साबित हो रही है एवं जलगाँव ज्ञानशाला की सभी प्रशिक्षिकाएँ तन-मन से काफी जागरूकता के साथ अपनी सेवाएँ दे रही हैं। मुख्य प्रशिक्षिका विनीता समदरिया ने मुनिश्री के प्रति हार्दिक कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि इस पावस प्रवास के दौरान मुनिश्री के सान्निध्य में मुनिश्री की प्रेरणा से जलगाँव ज्ञानशाला का प्रत्येक बच्चा आध्यात्मिकता की सीढ़ी चढ़ रहा है, ज्ञान का विकास कर रहा है।
इस अवसर पर ज्ञानशाला के शेष महराष्ट्र के आंचलिक संयोजक राजकुमार सेठिया, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष जितेंद्र चोरड़िया, मंत्री निरज समदरिया, महिला मंडल अध्यक्षा निर्मला छाजेड़, मंत्री रीटा बैद, टीपीएफ अध्यक्ष संजय चोरड़िया आदि उपस्थित थे। संचालन प्रशिक्षिका मोनिका छाजेड़, रौनक चोरड़िया ने व आभार ज्ञापन सुषमा चोरड़िया ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्ञानशाला संयोजक नोरतमल चोरड़िया, प्रशिक्षिका मैनादेवी छाजेड़, रितु छाजेड़ रहे।