ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा दीपावली पर आतिशबाजी रोकथान रैली का आयोजन
बालोतरा।
तेरापंथ सभा के तत्त्वावधान में ज्ञानशाला द्वारा आयोजित आतिशबाजी रोकथान रैली मुनि सुमति कुमार जी व शासनश्री साध्वी सत्यप्रभा जी की प्रेरणा से ज्ञानशाला के बच्चों व प्रशिक्षकों के द्वारा रैली तेरापंथ भवन से निकाली गई। मुनि सुमति कुमार जी ने बच्चों को मंगलपाठ सुनाया व सभा अध्यक्ष धनराज ओस्तवाल, मंत्री महेंद्र वैद, तेयुप अध्यक्ष रोशन बागरेचा, महिला मंडल मंत्री रेखा बालड ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली मुख्य मार्ग तेरापंथ भवन कंसारा का वास, रुग्जी की पोल, मैन बाजार, नयापुरा, रेड चिल्ली होते हुए तेरापंथ भवन पहुँची। भवन में मुनि देवार्यजी ने बच्चों को प्रेरणा देते हुए कहा कि दीपावली पर्व पर भगवान महावीर का जप और आध्यात्मिकता से मनाना पटाखे से सभी जीवों में भय व मौत का डर रहता है तथा वायु प्रदूषण दूषित होता है, जिसका जीवन में बुरा असर पड़ता है तो पटाखे नहीं जलाने हैं। मुनिश्री ने मंगलपाठ सुनाया। मुख्य प्रशिक्षक उर्मिला ने बच्चों से पटाखे नहीं छोड़ने वाले फार्म भी भरवाए। ज्ञानशाला संयोजक राजेश बाफना, तेयुप अध्यक्ष रोशन बागरेचा, प्रकाश बाफना, हसमुख जिरावला, विनोद सालेचा, गौरव भंडारी और किशोर मंडल सदस्यों ने रैली में भाग लिया।