द पावर आॅफ सेल्फ पावर शिल्पशाला का आयोजन

संस्थाएं

द पावर आॅफ सेल्फ पावर शिल्पशाला का आयोजन

तिरुपुर।
अभातेममं के निर्देशन में तिरुपुर महिला मंडल द्वारा ‘द पावर आॅफ सेल्फ पावर’ शिल्पशाला का आयोजन साध्वी डाॅ0 गवेषणाश्री जी के सान्निध्य में आयोजित किया गया। कार्यशाला का प्रारंभ साध्वीश्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से किया गया। महिला मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत का संगान किया। अध्यक्षा नीता सिंघवी ने सभी का स्वागत किया। साध्वीवृंद ने सुमधुर गीत के द्वारा प्रेरणा दी। साध्वी मयंकप्रभा जी ने कहा कि आत्मविश्वास स्वयं की ताकत और आगे बढ़ने का हौसला है। संकट मार्ग में आगे बढ़ने से रोकता है परंतु आत्मविश्वास अगर अडिग है तो सभी अवरोध स्वतः ध्वस्त हो जाते हैं।
साध्वी डाॅ0 गवेषणाश्री जी ने कहा कि अगर हमारे अंदर भीतर का साहस है, आत्मशक्ति है, हौसला ऊँचा है तो हम धरती में कुआँ खोद सकते हैं। अंतरिक्ष की यात्रा कर सकते हैं। समुद्र से तेल निकाल सकते हैं। हमारे अंदर ज्ञान की, विज्ञान की और भी अनेक शक्तियाँ हैं। अगर हम अपने अंदर सहनशक्ति, विसर्जन वृत्ति, एडजस्टमेंट, काॅन्फिडेंस, मौन आदि गुणों को अपना लें, तो हमारे भीतर आत्मशक्ति जागृत होने लगेगी। कार्यक्रम का संचालन सहमंत्री श्वेता कोठारी ने किया। आभार ज्ञापन मंत्री प्रीति भंडारी ने किया।