आचार्यश्री तुलसी के 110वें जन्मोत्सव के आयोजन

संस्थाएं

आचार्यश्री तुलसी के 110वें जन्मोत्सव के आयोजन

गंगाशहर
आचार्यश्री तुलसी के 110वें जन्म दिवस को अणुव्रत दिवस के रूप में शासनश्री साध्वी शशिरेखाजी और साध्वी ललितकला जी के सान्निध्य में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री जी ने नमस्कार महामंत्र से की। उसके पश्चात साध्वी स्वस्थप्रभा जी ने गीतिका के माध्यम से आचार्य तुलसी के अवदानों के बारे में सभी को अवगत करवाया। इसी क्रम में साध्वी कंचनरेखा जी ने अपना उद्बोधन दिया।
तेयुप के सहमंत्री मांगीलाल बोथरा, महिला मंडल की उपाध्यक्ष प्रेम बोथरा, तेरापंथी महासभा संरक्षक जैन लुणकरण छाजेड़, अणुव्रत समिति के मंत्री मनीष बाफना, तेरापंथी सभा के अध्यक्ष अमरचंद सोनी ने आचार्य तुलसी के अवदानों के बारे में बताया। सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी ललितकला जी ने आने उद्बोधन में आचार्य तुलसी के जीवन की अनेक घटनाओं के बारे में सभी को विस्तार से बताया और सभी से यही अनुरोध किया कि आप सभी आचार्यश्री तुलसी के अवदानों और उनके दिए हुए गुणों के बारे में चिंतन करें और उस पर अमल करना प्रारंभ करें। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र डागा द्वारा किया गया।