आचार्यश्री तुलसी के 110वें जन्मोत्सव के आयोजन

संस्थाएं

आचार्यश्री तुलसी के 110वें जन्मोत्सव के आयोजन

बोरावड़
साध्वी प्रांजलप्रभा जी के सान्निध्य में राष्ट्रसंत आचार्यश्री तुलसी के 110वें जन्मदिवस का आयोजन किया गया। तेरापंथ भवन, बोरावड़ में आयोजित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुआ। मीडिया प्रभारी कैलाश जैन ने बताया कि तेममं के मधुर गीत द्वारा मंगलाचरण किया गया। साध्वी गौतमप्रभा जी ने गीत द्वारा और महिला मंडल अध्यक्षा हर्षा चोरड़िया ने अभातेममं द्वारा निर्देशित जप का प्रयोग करवाया। साध्वी प्रांजलप्रभा जी ने आचार्य तुलसी के जन्म दिवस और समण श्रेणी की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अपने उद्गार व्यक्त किए।
आज के दिवस को अणुव्रत दिवस के रूप में मनाने की प्रासंगिकता बताते हुए साध्वीश्री जी ने बताया कि रूढ़िवाद पर प्रहार करते हुए, अशांत विश्व को शांति और नैतिकता की स्थापना हेतु ‘अणुव्रत आंदोलन’ का प्रवर्तन किया। अणुव्रत आंदोलन जनमानस की सोयी चेतना को जागृत करने का महान उपक्रम बना। आचार्यश्री महाप्रज्ञ, आचार्यश्री महाश्रमण, साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभा जी साथ अनेकों साधु-साध्वियों को शिक्षित कर संघ को पोषित करने वाले महान संत आचार्य तुलसी के अवदान जनमानस में नैतिकता, सद्भावना, अनुशासन के बीज बोते रहें, यही मंगलकामना। कार्यक्रम में स्थानीय भाई-बहनों की सराहनीय उपस्थिति रही।