जीवन विज्ञान कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

जीवन विज्ञान कार्यक्रम का आयोजन

गुवाहाटी।
अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के तत्त्वावधान में जीवन विज्ञान विभाग द्वारा निर्देशित महाप्रज्ञ अलंकरण दिवस (जीवन विज्ञान दिवस) आयोजित किया गया। अणुव्रत समिति द्वारा माॅडर्न इंग्लिश हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को जीवन विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों तथा इनसे होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि महाप्राण ध्वनि से याददाश्त, एकाग्रता आदि बढ़ती है। समिति ने प्राचार्या को प्रार्थना सभा में जीवन विज्ञान के प्रयोग करवाने के लिए निवेदन किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय की प्राचार्या द्वारा समिति के सदस्यों का स्वागत किया। इस अवसर पर अणुव्रत समिति के अध्यक्ष बजरंग बैद, मंत्री संजय चोरड़िया, संगठन मंत्री रंजू बरड़िया, निवर्तमान अध्यक्ष एवं प्रशिक्षक बजरंगलाल डोसी, प्रशिक्षिकाएँ संगीता बैद व कविता बांठिया के साथ ही इंदु डागा उपस्थित थी। विद्यालय की ओर से अपर्णा बैंगानी ने समिति को धन्यवाद दिया।