पाणिग्रहण संस्कार
अहमदाबाद।
प्रिया सुपुत्री प्रताप सिंह बोथरा सुपौत्री स्व0 मांगीलाल बोथरा (सुजानगढ़-बैंगलोर) का शुभ विवाह अभिषेक सुपुत्र निर्मल सिंह कोठारी, सुपौत्र स्व0 गणेशमल कोठारी (लाडनूं-अहमदाबाद) के साथ जैन संस्कार विधि द्वारा संस्कारक डालिमचंद नवलखा एवं बाबूलाल चोपड़ा ने विधि-विधानपूर्वक संपन्न करवाया। परिषद की ओर से कोठारी एवं बोथरा परिवार को मंगलभावना यंत्र एवं पत्रक भेंट दिया गया। वर-वधू परिवार की तरफ से मानक बाई ने परिषद एवं संस्कारकों के प्रति आभार व्यक्त किया।