नव वर्ष पर मंगल पाठ के विविध आयोजन

संस्थाएं

नव वर्ष पर मंगल पाठ के विविध आयोजन

केजीएफ, कोलार
मुनि दीप कुमार जी के सान्निध्य में नववर्ष का आयोजन ‘नव वर्ष पर हो हमारा उत्कर्ष’ थीम पर मंगलपाठ का आयोजन तेरापंथ सभा, केजीएफ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विजयनगर-बैंगलुरु, गुडियातम्, मालूर, मूलबागल, होसकोटे, कोलार, वानियमवाड़ी, वी0वी0 कुप्पम आदि क्षेत्रों के श्रावक समाज उपस्थित हुए। मुनि दीप कुमार जी ने कहा कि नया वर्ष लोगों में उल्लास लिए आता है। नए वर्ष के प्रति आकर्षण का भाव दिखाई देता है। नए-पुराने दोनों का समन्वय जरूरी है। पवित्र संकल्पों से मन को भावित करें। सबसे बड़ा बल-संकल्प है। दूसरों की भूलों को क्षमा करें। गलतियाँ होती रहती हैं, गाँठें मत बाँधो। पास वाले को पहले क्षमा करो। जो ‘धार्मिक होगा वह सदा प्रसन्न रहेगा, वह कभी खिन्न नहीं रह सकता।
मुनिश्री ने के0जी0एफ0 के उत्साह की अनुमोदना करते हुए सभी के प्रति नववर्ष की मंगलकामना की। मुनिश्री ने आध्यात्मिक मंत्रों का जप करवाया एवं नव वर्ष का मंगलपाठ सुनाया। मुनि काव्य कुमार जी ने लोगस्स एवं धम्मो मंगल आदि श्लोकों का संगान किया। कार्यक्रम में मंगलाचरण तेममं ने किया। स्वागत वक्तव्य तेरापंथी सभा अध्यक्ष संतोष बांठिया ने दिया। तेममं, विजयनगर ने गीत का संगान किया। आभार ज्ञापन तेयुप की ओर से कमलेश हिंगड़ ने किया।