सीपीएस कार्यशाला का आयोजन
अहमदाबाद।
तेयुप, अहमदाबाद द्वारा अभातेयुप के तत्त्वावधान में सीपीएस कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यशाला में संभागियों को स्टेज फियर दूर करके पब्लिक स्पीकिंग के गुण सिखाए जाते हैं। सात दिन की इस कार्यशाला में संभागियों को पॉस्चर, गेस्चर, स्पीकिंग आदि का प्रशिक्षण देकर कुशल वक्ता बनना सिखाया जाता है। कार्यशाला का उद्घाटन सत्र शासनश्री साध्वी सरस्वती जी के सान्निध्य में अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा की अध्यक्षता में तेरापंथ भवन, शाहीबाग में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय संगठन मंत्री अमित सेठिया, कार्यशाला के राष्ट्रीय प्रभारी दिनेश मरोठी, अभातेयुप प्रबुद्ध विचारक मुकेश गुगलिया, तेयुप, अहमदाबाद के अध्यक्ष कपिल पोखरना, मंत्री कुलदीप नवलखा, सीपीएस ट्रेनर आकाश शाह, अभातेयुप कार्यसमिति सदस्यगण, तेयुप, अहमदाबाद का प्रबंध मंडल एवं अहमदाबाद की विभिन्न सभा-संस्थाओं के पदाधिकारीगण की गरिमामयी उपस्थित रही।
प्रथम दो दिवस ट्रेनर आकाश शाह, तीसरे और चौथे दिवस खुशी गांधी एवं अंतिम तीन दिवस राष्ट्रीय ट्रेनर महावीर भटेवरा ने क्लासेज ली, जिससे सात दिन की समाप्ति पर एक-एक संभागी मानो जैसे कुशल वक्ता बनकर निकला हो। अंतिम दिन दीक्षांत समारोह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयेश मेहता की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश गुगलिया, प्रबुद्ध विचारक अभातेयुप, विशेष अतिथि के रूप में सुनील गुगलिया, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, लायंस इंटरनेशनल एवं विजय कोठारी, कमिश्नर ऑफ बीपीई, गुजरात सरकार की उपस्थिति रही।
कपिल पोखरना, अध्यक्ष तेयुप, अहमदाबाद के नेतृत्व में वैभव कोठारी, आकाश भंसाली, अर्पित मेहता, संयम चोरड़िया, अभिषेक बुरड़, अरुण डोसी एवं हनुमान भूतोड़िया का विशेष श्रम नियोजित हुआ। दीक्षांत समारोह में सभी संभागियों को सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो वितरित किया गया।
दीक्षांत समारोह में तेरापंथ समाज की सभा-संस्थाओं के पदाधिकारीगण, तेयुप के पदाधिकारीगण, संभागियों के परिवारजन और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहीं सभी ने कार्यशाला को सराहा और परिषद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसी कार्यशाला आयोजन करने के लिए आग्रह किया। कुलदीप नवलखा, मंत्री तेयुप ने अपने धन्यवाद भाषण में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।