ज्ञानवर्धक व संस्कार निर्माण प्रशिक्षण का आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानवर्धक व संस्कार निर्माण प्रशिक्षण का आयोजन

तमिलनाडु।
साध्वी डॉ0 गवेषणाश्री जी के सान्निध्य में तमिलनाडु स्थित Sigaram Matric School में बच्चों को ज्ञानवर्धक व संस्कार निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। साध्वी डॉ0 गवेषणाश्री जी ने कहा कि बच्चे देश के कर्णधार हैं। बच्चों का भविष्य देश का भविष्य है। जीवन निर्माण के लिए अनुशासन, विनम्रता, सहयोग, संगठन की आवश्यकता है। जो छोटे-छोटे विद्यार्थी अभी से अनुशासन में, शिक्षकों के अनुशासन में रहना सीख जाए तो भविष्य में संपूर्ण व्यक्तित्व विकास का निर्माण हो सकता है। पतंग की डोर जहाँ तक हाथ में है तब तक ऊँचाई को प्राप्त हो सकता है अन्यथा उसका पतन हो सकता है, यही बात शिक्षक और विद्यार्थी के संबंध में है। बच्चों को संबोधित करते हुए प्रेरक लघु कथा द्वारा अच्छे नागरिक बनने के गुण बताए। साध्वी मेरुप्रभा जी, साध्वी मयंकप्रभा जी, साध्वी दक्षप्रभा जी द्वारा व्यक्तित्व विकास के टिप्स व प्रयोग बताए गए।
तेरापंथ सभा, तिरुपुर के अध्यक्ष अनिल आंचलिया, मंत्री मनोज भंसाली, तेयुप के कार्यकर्ता मुकेश बोथरा, सौरभ सुराणा, महिला मंडल की बहनें रंजन भंसाली, श्वेता मरोठी, मीरा जैन की उपस्थिति रही। विद्यालय की प्रधानाचार्य अमला ए0 ने साध्वीवृंद का स्वागत किया। सभा के अध्यक्ष अनिल आंचलिया ने विद्यालय के प्रधानाचार्य व कार्यकर्ताओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।