नव वर्ष पर मंगल पाठ के विविध आयोजन

संस्थाएं

नव वर्ष पर मंगल पाठ के विविध आयोजन

त्रिनगर, दिल्ली
श्रमण संघ के उपप्रवर्तक महाश्रमण आनंद मुनि जी व उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमल कुमार जी के सान्निध्य में नववर्ष के अवसर पर मंगलपाठ का कार्यक्रम त्रिनगर स्थानक में आयोजित किया गया। भक्तामर, उवसग्गस्तोत्र, महाश्रमण चालीसा, गुरुदेव तुलसी द्वारा रचित श्रद्धा विनय समेत, जय महावीर भगवान भजन के साथ गुरुदेव तुलसी, आचार्य महाप्रज्ञ जी, शासनमाता की आरती एवं प्रातः उठ परमेष्ठी वंरदना का संगान किया। पूज्य गुरुदेव महाश्रमण जी द्वारा महावीर निर्वाणोत्सव पर निर्धारित जप ‘लोगुत्तमे समणे नायपुत्ते’ के साथ अन्य मंत्रों का सामूहिक जाप चला। प्रातःकालीन अर्हत वंदना के पश्चात वृहद मंगलपाठ हुआ, जिसमें त्रिनगर, शास्त्रीनगर, कृष्णानगर, सूर्यनगर, पश्चिम विहार, रोहिणी, महेंद्रु इन्क्लेव, डेरावाला नगर के भाई-बहनों ने सामायिकपूर्वक उपासना कर लाभ लिया। तत्पश्चात मुनि कमल कुमार जी का उद्बोधन हुआ।
कार्यक्रम में साध्वी वंदना जी, साध्वी महक जी, स्थानकवासी महाश्रमण आनंद मुनि जी का वक्तव्य हुआ। स्थानकवासी समाज के विशिष्ट व्यक्तियों ने वक्तव्य एवं गीतों के माध्यम से नव वर्ष की मंगलकामना की। तेरापंथ सभा, दिल्ली के अध्यक्ष सुखराज सेठिया, उपाध्यक्ष बाबूलाल दुगड़, महासभा की उपाध्यक्षा सुमन नाहटा, कृष्णा नगर के मंत्री हेमराज राखेचा, त्रिनगर सभाध्यक्ष संजीव जैन, टीपीएफ के उपाध्यक्ष श्रेविक जैन ने वक्तव्य एवं अशोक बैद व संपत सेठिया ने सामूहिक गीत का संगान किया। उपप्रवर्तक मुनि आनंद मुनि जी द्वारा लिखित पुस्तकों का समाज के विशिष्ट व्यक्तियों ने लोकार्पण कर संतों को प्रतियाँ भेंट की। कार्यक्रम का संयोजन मुनि दीपेश कुमार जी ने किया। कार्यक्रम में कृष्णानगर और कैलाश नगर के लोगों की विशेष उपस्थिति रही। सामायिक अभियान में तेरापंथ समाज की विशेष सहभागिता रही। मुनि नेमी कुमार जी ने 20 दिन की तपस्या कर तप का ठाठ लगा दिय। अन्य लोगों ने इस अवसर पर उपवास, एकासन आदि का प्रत्याख्यान किया। जेटीएन प्रतिनिधि ऋषभ बैद का फेसबुक प्रसारण में सहयोग रहा।