नव वर्ष पर मंगल पाठ के विविध आयोजन

संस्थाएं

नव वर्ष पर मंगल पाठ के विविध आयोजन

बीड़
मुनि अर्हत कुमार जी के सान्निध्य में नव वर्ष का मंगलपाठ व मंत्रोच्चार का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर मुनिश्री ने कहा कि नया साल नई खुशियाँ, नई उम्मीदें व जीवन में नया सौंदर्य लेकर आया है। हम इस नए वर्ष का प्रारंभ पवित्र और विनायक संकल्पों से करें। प्रसन्नता से सराबोर रहें। सकारात्मक चिंतन और रचनात्मक कार्यशैली से जीवन को सृजनातमक बनाएँ। अपने लक को गुडलक बनाने के लिए हमें सबसे पहले गुड लाइफ को जीना है। सहयोगी संत मुनि भरत कुमार जी ने कविता के माध्यम से कहा कि 2024 का नूतन वर्ष सबका हो अध्यात्म में उत्कर्ष, खत्म हो जाए कर्मों के संघर्ष, संयम-साधना से हो हर्ष। बाल संत जय मुनि दीप कमार जी ने कहा कि इस वर्ष हमें सहजानंद, आत्मानंद और परमानंद बनने की साधना करनी है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यमंत्री व विधायक सुरेश नवले, बीड़ के वर्तमान विधायक संदीप श्रीरसागर, बीड़ पालिका के पूर्व अध्यक्ष डॉ0 दीपताई श्रीरसागर आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। बीड़ के तेरापंथ महिला मंडल, कन्या मंडल व ज्ञानशाला के बच्चों ने गीतिका के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सकल जैन समाज के श्रावक व औरंगाबाद, जालना, लातूर, अम्बाजोगाई, शाहदा, देओलगाँव आदि कई क्षेत्रों से श्रावक-श्राविकाएँ उपस्थित थे।