अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट-2023 का आयोजन

संस्थाएं

अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट-2023 का आयोजन

हावड़ा।
अणुव्रत समिति, हावड़ा द्वारा अणुव्रत महोत्सव काल में अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट-2023 का राज्य स्तरीय आयोजन संपादित हुआ। कार्यक्रम में हावड़ा और दलखोला के विद्यालयों के विद्यार्थियों की सहभागिता रही। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने दो ग्रुप (कक्षा 5-8 और 9-12 के विद्यार्थियों) में चित्रकला, निबंध लेखन, कविता तथा गीत गायन प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुतियाँ दी। सभी प्रतियोगियों को प्रतीक चिÐ, मोमेंटो एवं अणुव्रत आचार संहिता प्रदान की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत गीत के सामूहिक संगान के साथ हुआ एवं अणुव्रत आचार संहिता का वाचन तेयुप, साउथ हावड़ा के अध्यक्ष गगनदीप बैद द्वारा कराया गया। अणुव्रत समिति अध्यक्ष दीपक नखत ने पधारे हुए सभी का स्वागत किया और अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट के बारे में जानकारी दी।
बादामी देवी आश्रम के 11 बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। सभी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए स्नेह उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में अणुविभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रताप दुगड़, अणुविभा सदस्य पंकज दुधोड़िया, टीपीएफ के राष्ट्रीय पूर्व अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के प्रायोजक प्रकाश मालू, साउथ हावड़ा सभा के मंत्री बसंत पटावरी सहित, अणुव्रत समिति दलखोला से संयोजिका वंदना बैद, जयश्री लुणिया सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। आदर्श विद्यालय बॉयज के कॉर्डिनेटर अशोक सिंह, श्री जैन विद्यालय, हनुमान बालिका विद्यालय की कॉडिटनेटर मीता दत्ता आदि की विशेष उपस्थिति रही। उपस्थित अतिथियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रताप दुगड़, प्रकाश मालू, बसंत पटावरी ने अपने भाव प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन मंत्री बिरेंद्र बोहरा ने किया।