माँ का दिशाबोध-बेटी की उड़ान कार्यशला का आयोजन
टिटलागढ़।
अभातेममं के निर्देशानुसार तेममं द्वारा ‘माँ का दिशाबोध-बेटी की उड़ान’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। माँ और बेटी की जोड़याँ, नृत्य, कविता और विचारों के माध्यम से एक रंगारंग कर्यक्रम की प्रस्तुति दी। स्नेहा जैन के मंगलाचरण से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। महिला मंडल की अध्यक्षा बबीता जैन ने सभी का स्वागत किया। माँ बेटी की जोड़ियाँ में रिमझिम एवं सिद्धि, भावना-झिलमिल, संयुक्ता-अनुष्का, सोनाली-गर्विता, खुशबू-सनाया, रीना-भवी, संतोष-वंदना, ज्योति-आरोही, संगीता-वरिधि, पायल-गुड़िया 10 जोड़ियों ने भाग लिया। सुमन जैन ने कहा कि बेटियाँ चरणामृत में तुलसी दल के जैसे होती हैं। कृष्णा जैन ने कहा कि बेटियों को फाइनेंशियल के साथ-साथ हर कार्य में आत्मनिर्भर बनाएँ और बेटियों का शुभ भविष्य का निर्माण करें। कार्यक्रम में भाग लेने वाली माँ बेटी की जोड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन खुशबू जैन ने किया।