अणुव्रत काव्यधारा का आयोजन

संस्थाएं

अणुव्रत काव्यधारा का आयोजन

गुवाहाटी।
अणुव्रत समिति, गुवाहाटी द्वारा स्थानीय तेरापंथ धर्मस्थल में अणुव्रत काव्यधारा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम समिति के अध्यक्ष बजरंग बैद, अणुविभा के असम एवं त्रिपुरा प्रभारी छतर सिंह चोरड़िया, समिति के निवर्तमान अध्यक्ष बजरंग लाल डोसी, तेरापंथी सभा के अध्यक्ष बजरंग कुमार सुराणा, समिति के मंत्री संजय चौरड़िया को मंचासीन करवाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के सदस्यों द्वारा अणुव्रत गीत के संगान से हुआ। अणुव्रत आचार संहिता का वाचन छतरसिंह चोरड़िया ने किया। समिति अध्यक्ष बजरंग बैद ने सभी का स्वागत किया एवं आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर स्थानीय कवियों ललित कुमार झा, किशोर जैन काला, पुष्पा सोनी, हरकीरत हीर, अंजना जैन, सौमित्रम ने अपनी कविताओं से श्रोताओं का मन मोह लिया। तेरापंथी सभा के उपाध्यक्ष एवं समिति के पूर्व मंत्री पवन जम्मड़, कार्यक्रम संयोजिका जया घीया एवं हेमलता गोलछा ने भी अपनी प्रस्तुति दी।
सभी आमंत्रित कवियों का अणुव्रत दुपट्टा ओढ़ाकर तथा अणुव्रत साहित्य से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन व संयोजन जया घीया एवं हेमलता गोलछा ने किया। अणुव्रत समिति की प्रचार-प्रसार मंत्री सरोज बरड़िया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी, सदस्यों के साथ तेरापंथी सभा, तेममं मंडल, तेयुप के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के उपाध्यक्ष तारकेश्वर संचेती व नवरतन गधैया, सहमंत्री-प्रथम सुरेश मालू, कोषाध्यक्ष सीए अजय भंसाली, कार्यकारिणी सदस्यगण का सहयोग रहा।