माँ का दिशाबोध, बेटी की उड़ान कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

माँ का दिशाबोध, बेटी की उड़ान कार्यशाला का आयोजन

अमराईवाड़ी।
अभातेममं के निर्देशानुसार अमराईवाड़ी तेममं द्वारा ‘माँ का दिशाबोध-बेटी की उड़ान’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपासिका मंजु गेलड़ा ने नमस्कार महामंत्र द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की। 18 बहनों ने कार्यक्रम में भाग लिया। बहनों द्वारा मंगलाचरण किया गया। माँ और बेटी की जोड़ियों ने नृत्य, कविता और विचारों के माध्यम से एक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियाँ दी। तेममं की अध्यक्ष लक्ष्मी सिसोदिया ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि किस प्रकार माँ और बेटी में बॉन्डिंग होनी चाहिए और माँ किस तरह अपनी बेटी को सही-गलत की पहचान कराए। बेटियों के पंखों को थोड़ी सी मजबूती दो तो बेटियाँ आसमान छूने के लिए तैयार रहती हैं। मुख्य वक्ता उपासिका मंजु गेलड़ा ने समझाया कि माँ किस तरह मकान को घर बनाती है, माँ-बेटी के रिश्ते में वो घर रोशन हो जाता है और हम किस तरह अपनी बेटी में भी संस्कार का बीजारोपण करें, समझाया। सभी बहनों ने अपने विचार व्यक्त किए। मंत्री वंदना पगारिया ने संचालन करते हुए अपना अनुभव साझा किया। शशि ओस्तवाल ने आभार ज्ञापन किया।