माँ का दिशाबोध, बेटी की उड़ान कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

माँ का दिशाबोध, बेटी की उड़ान कार्यशाला का आयोजन

नवरंगपुरा।
अभातेममं के निर्देशानुसार तेममं द्वारा सुभाष जैन के घर पर स्वस्थ परिवार-स्वस्थ समाज के अंतर्गत ‘माँ का दिशाबोध-बेटी की उड़ान’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। बिंदिया जैन ने सभी का स्वागत किया। महिला मंडल की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत का संगान किया गया। महिला मंडल की अध्यक्षा बॉबी जैन ने बेटियों को किस रूप में आगे उड़ान भरना है और कूला माँ का घर और ससुराल दोनों में अपना नाम रोशन करना है, कई उदाहरण के साथ बताया।
कस्तूरी देवी जैन ने कहा कि बेटियों को इस तरह बचपन से ही शिक्षा देना है ताकि वह कोई भी गलत कदम न उठाए और हर हालमें खुद को अच्छी बेटी और ससुराल में बहू साबित करे। कार्यक्रम में आठ माँ-बेटी की जोड़ी ने भाग लिया। नृत्य, कविता और विचारों के माध्यम से प्रस्तुति दी। गरिमा सुराणा ने बेटियों को भ्रूण हत्या के बारे में बताया कि भ्रूण हत्या करना बहुत बड़ा अपनाध है। लता देवी लुनिया और बिंदिया जैन ने स्वस्थ परिवार, स्वस्थ समाज के बारे में कहा कि अपना शरीर को पहले स्वस्थ रखना है, खान-पान से। परिवार में कैसे मिल-जुलकर रहना है, यह बताया। गरिमा सुराणा ने सभी का आभार व्यक्त किया।