नववर्ष पर वृहद् मंगलपाठ

संस्थाएं

नववर्ष पर वृहद् मंगलपाठ

पीतमपुरा, दिल्ली।
साध्वी अणिमाश्री जी के सान्निध्य में नववर्ष का विशेष कार्यक्रम पीतमपुरा सभा के तत्त्वावधान में खिलौनी देवी धर्मशाला में आयोजित हुआ। साध्वी अणिमाश्री जी द्वारा विशिष्ट जैन मंत्रों एवं प्रभावशाली स्तोत्रों के साथ लगभग एक घंटे का वृहद् मंगलपाठ श्रवण कर नववर्ष पर नई ऊर्जा का अनुभव किया। साध्वी अणिमाश्री जी ने कहा कि हर व्यक्ति अपने जीवन में कुछ नया करना चाहता है, नए के प्रति सबका आकर्षण होता है। नववर्ष का सबके मन में आकर्षण है, नया वर्ष नया उत्साह लेकर आया है। आज का दिन अतीत का अवलोकन, वर्तमान का चिंतन एवं भविष्य को शानदार बनाने के लिए कुछ करने का दिन है।
साध्वीश्री जी ने कहा कि मैं सबके प्रति यही मंगलकामना करती हूँ कि नया वर्ष सबके लिए मंगलमय, आनंदमय एवं आरोग्यदायी बने। हम सबके भीतर आत्म भक्ति, संघ भक्ति एवं गुरु भक्ति हमेशा प्रवर्धमान रहे। साध्वी कर्णिकाश्री जी ने कहा कि यद्यपि हर दिन नया होता है, किंतु कुछ दिनों का विशेष महत्त्व है। उनमें एक नया वर्ष भी है। नव वर्ष पर यह संकल्प लें कि मैं कुछ समय अध्यात्म के लिए लगाऊँगा।
डॉ0 साध्वी सुधाप्रभा जी ने कहा कि हम अपनी जिंदगी को शानदार, आबदर एवं चमकदार बनाने के लिए समय को नियोजित करें। हमारे रोम-रोम में उत्साह को अभिवर्द्धन हो, ताकि हम हमेशा नया करते रहें। साध्वी समत्वयशा जी ने स्वरचित गीत का सुमधुर संगान किया। साध्वी मैत्रीप्रभा जी ने मंच संचालन करते हुए कहा कि नववर्ष हमारे लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। यह वर्ष हमारे जीवन को खुशनुमा बना रहे। हमारे रिश्तों की डोर मजबूत रहे। ऐसी हम मंगलकामना करते हैं।
दिल्ली सभाध्यक्ष सुखराज सेठिया, भगवान महावीर मेमोरियल के अध्यक्ष के0एल0 जैन एवं पीतमपुरा सभा के मंत्री सुरेंद्र जैन ने अपने भावों की संक्षिप्त प्रस्तुति देते हुए सभी को नववर्ष की मंगलकामना संप्रेषित की। साध्वीश्री जी चातुर्मासिक क्षेत्र शाहदरा से सैकड़ों व्यक्तियों ने मंगलपाठ में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। सेवा उपासना का लाभ लिया। जयपुर से नातीले परिवार भी अच्छी संख्या में उपस्थित हुए। पीतमपुरा एवं आसपास के सैकड़ों व्यक्तियों ने नववर्ष पर ऐसा नव मंगलपाठ का श्रवण पहली बार किया।