अभिनव सामायिक फेस्टिवल के विविध आयोजन

संस्थाएं

अभिनव सामायिक फेस्टिवल के विविध आयोजन

बैंगलुरु
अभातेयुप के निर्देशानुसार तेयुप द्वारा उपासिका शांति सकलेचा के निर्देशन में तेरापंथ भवन गांधीनगर में, प्रशिक्षिका बबीता चोपड़ा के निर्देशन में चामराजपेट एवं उपासक विनोद कोठारी के निर्देशन में बनरघट्टा रोड में कुल 84 सामायिक हुई। परिषद अध्यक्ष रजत बैद ने बताया कि अभातेयुप की 358 शाखाएँ पूरे देश व नेपाल में नववर्ष के प्रथम रविवार को सामायिक फेस्टिवल का आयोजन करवाती हैं। उपासक, उपासिका एवं प्रशिक्षिका द्वारा तीनों स्थानों में अभिनव सामायिक का प्रयोग करवाया गया। सामायिक में व्यक्ति 48 मिनट के लिए सारे सांसारिक कार्यों का त्याग कर अध्यात्म साधना में लीन हो जाता है। तीनों स्थानों पर परिषद पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, साधारण सदस्य एवं श्रावक-श्राविका समाज की उपस्थिति रही। संयोजक विक्रम सेठिया, भरत रायसोनी, प्रवीण सिंघी, दिलीप खटेड़, पंकज भंडारी, विमल धारीवाल आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।