अभिनव सामायिक फेस्टिवल के विविध आयोजन

संस्थाएं

अभिनव सामायिक फेस्टिवल के विविध आयोजन

अमराईवाड़ी
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप द्वारा मुनि सुव्रत कुमार जी के सान्निध्य में अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया। मुनि सुव्रत कुमार जी ने अभिनव सामायिक का महत्त्व बताते हुए अभिनव सामायिक का प्रयोग करवाया। मुनिश्री ने ध्यान, स्वाध्याय, वंदना, जप अनुष्ठान करवाया। मुनि मंगलप्रकाश जी ने नमस्कार महामंत्र के प्रथम पद ‘नमो अरहंताणं’ का विशेष महत्त्व बताते हुए कहा कि वंदना करने से तीर्थंकर गोत्र बंधन होता है। इस नमो अरहंताणं पद से हम सुविधिनाथ तीर्थंकर आदि तीर्थंकरों को वंदन करते हैं।
सभा अध्यक्ष रमेश पगारिया ने स्वागत वक्तव्य दिया। अंत में मुनि सुव्रत कुमार जी ने सुंदर गीतिका प्रस्तुत की एवं मंगलपाठ से कार्यक्रम समापन किया। कार्यक्रम में लगभग 40 सदस्यों की उपस्थिति रही। अभिनव सामायिक फेस्टिवल के संयोजक तेयुप उपाध्यक्ष विपुल मांडोत के श्रम से कार्यक्रम सफल हुआ।