प्रभु पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक दिवस के आयोजन
बैंगलुरु
जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के जन्म कल्याणक दिवस के अवसर पर तेयुप, बैंगलुरु द्वारा तेरापंथ के आद्यप्रवर्तक आचार्य भिक्षु के जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के अंतर्गत सवा करोड़ ‘¬ भिक्षु जप’ का शुभारंभ किया गया। 300 से भी अधिक किशोर, युवा एवं श्रावक-श्राविका समाज 27 दिन तक लगातार ¬ भिक्षु का जप कर इस अनुष्ठान में सहभागी बन रहे हैं। इस उपक्रम में मनीष भंसाली एवं कार्यकर्ताओं का सराहनीय श्रम लगा। - भगवान पार्श्वनाथ के जन्म कल्याणक दिवस के अवसर पर अभातेयुप द्वारा निर्देशित प्रभु पार्श्व प्रणति कार्यक्रम का आयोजन तेरापंथ भवन, गांधीनगर में किया गया। अनेक किशोरों एवं युवकों ने इस अवसर पर उपवास, एकासन एवं रात्रि भोजन त्याग कर तपोयज्ञ में अपनी आहुति दी। इस अवसर पर अध्यक्ष रजत बैद, पदाधिकारीगण, परिषद एवं किशोर मंडल के कार्यकर्ता एवं श्रावक उपस्थित थे।