नव वर्ष पर मंगल पाठ के विविध आयोजन

संस्थाएं

नव वर्ष पर मंगल पाठ के विविध आयोजन

सिरियारी
नववर्ष की पूर्व संध्या पर भिक्षु भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अर्हत वंदना से हुई। जयपुर से पूर्वा बांठिया व साक्षी बांठिया मुख्य कलाकार थे। एक-दूसरे को देखकर लोगों में भक्ति की अभिव्यक्ति करने की होड़ सी लगी। कार्यक्रम में 20 से अधिक लोगों ने गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत मुनि विनीत कुमार जी के नमस्कार महामंत्रोच्चार से हुई। मुनि आकाश कुमार जी ने स्वरचित कविता पाठ से स्वामी जी के प्रति उद्गार व्यक्त किए व कुछ घटनाओं के माध्यम से स्वामी जी से जोड़ने का प्रयत्न किया। मुनि विनीत कुमार जी ने गीत प्रस्तुत किया। मुनि हितेंद्र कुमार जी ने अनेकानेक गीतों के माध्यम से संचालन किया। नववर्ष के उपलक्ष्य में 13 क्षेत्रों से ज्यादा के लोग उपस्थित थे। दूसरे दिन नववर्ष के उपलक्ष्य में शासनश्री मणिलाल जी स्वामी के सान्निध्य में बृहद मंगलपाठ का आयोजन हुआ। लगभग 100 से अधिक की उपस्थिति रही। मुनिश्री ने सभी के प्रति आध्यात्मिक मंगलकामना व्यक्त की।