ज्ञानशाला परीक्षा का आयोजन
गंगाशहर।
तेरापंथी सभा, गंगाशहर के अंतर्गत ज्ञानशाला परीक्षा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुनि श्रेयांस कुमार जी ने ज्ञानार्थियों को मंगलपाठ सुनाया। मुनि चैतन्य कुमार जी ‘अमन’ ने ज्ञानार्थियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि परीक्षा बालकों के लिए अभिनव कार्यक्रम है। इससे प्राप्त ज्ञान का मूल्यांकन होता है। अतः परीक्षा से घबराने की अपेक्षा नहीं, बल्कि उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए। मुनिवृंद की उपस्थिति में तेयुप अध्यक्ष अरुण नाहटा, तेयुप मंत्री भरत गोलछा, तेरापंथी सभा मंत्री रतन छल्लाणी, महिला मंडल अध्यक्षा संजू लालाणी, परीक्षा व्यवस्थापक देवेंद्र डागा, प्रभारी चैतन्य रांका, सहप्रभारी रजनीश गोलछा, संयोजिका सुनीता पुगलिया ने पेपर का अनावरण किया। परीक्षा में 155 बालक-बालिकाओं ने शिशु संस्कार बोध भाग-1 से 5 तक की परीक्षा दी। भाग-1 में सुनीता डोसी, मोहिनी देवी चोपड़ा, प्रेम बोथरा, सुनीता पुगलिया, प्रियंका रांका, कनक गोलछा, भाग-2 में शीतल नाहटा, श्रीया गुलगुलिया, जयश्री भूरा, कुसुम पारख, भाविका सामसुखा, जयश्री डागा, भाग-3 में सरिता आंचलिया, कविता चौपड़ा व भाग-4 में रक्षा बोथरा तथा भाग-5 में रुचि छाजेड़ ने ज्ञानार्थियों की मौखिक परीक्षा ली। परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन में तेयुप कार्यकारिणी सदस्य विपिन बोथरा, ललित सेठिया, जयेश छाजेड़, दृष्टि चौपड़ा, दीक्षा बोथरा का श्रम नियोजित हुआ।