अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट का राज्य स्तरीय आयोजन

संस्थाएं

अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट का राज्य स्तरीय आयोजन

ठाणे।
अणुविभा द्वारा निर्देशित राज्य स्तरीय अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट-2023 का आयोजन असली आजादी अपनाओं की थीम पर ठाणे माजीवाड़ा तेरापंथ भवन में किया गया। इस कॉन्टेस्ट में महाराष्ट्र के 4 जिलों मुंबई, ठाणे, कोल्हापुर, चंद्रपुर ने भाग लिया। जिनमें विवेक विद्यालय एंड जूनियर कॉलेज, पटुक टेक्निकल हाईस्कूल, अभिनव स्कूल, ज्ञानशाला, श्रीबालाजी पब्लिक स्कूल, बांगुर विद्या भवन, तिलक नगर स्कूल, सेंट मैरी स्कूल, श्री गौरीदत्त मित्तल विद्याल, बी0के0 बिरला, साईं इंग्लिश मीडियम स्कूल, गुरुनानक जूनियर कॉलेज, आर्या गुरुकुल स्कूल, वैंकटेश्वरा इंग्लिश स्कूल एवं श्री नोकाड़ा हिंदी विद्या मंदिर के 44 बच्चे सम्मिलित थे। चंद्रपुरा से अंबुजा विद्या निकेतन के बच्चों ने ऑनलाइन भाग लिया। दो ग्रुप में 5 प्रतियोगिताएँ रखी गई, जिनमें निबंध लेखन, चित्रकला, गीत गायन (एकल ग्रुप) भाषण एवं कविता लेखन थी और सभी प्रतियोगिताओं के लिए 4 निर्णायकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत डिंपल हिरण, तरुणा कोठारी, आशा पिचोलिया और मुकेश मादरेचा ने अणुव्रत गीत के द्वारा की। मंुबई अणुव्रत समिति अध्यक्ष रोशनलाल मेहता ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं सभी प्रतियोगी बच्चों को शुभकामनाएँ प्रेषित की। अणुव्रत आचार संहिता का वाचन किया। बच्चों को उत्साहवर्धन डिंपल हिरण द्वारा तिलक एवं चॉकलेट देकर किया गया। निर्णायक के रूप में किरण परमार, राजेश चौधरी, किरण दंतानी, सलोनी बाबेल एवं मानसी कांबले की भूमिका रही। एसीसी महाराष्ट्र प्रभारी डिंपल हिरण, एसीसी वेस्ट जोन संयोजक किरण परमार ने सभी प्रतियोगियों को प्रतियोगिता की जानकारी प्रदान की। मुकेश मादरेचा ने प्रतियोगिता के नियम समझाए। कार्यक्रम को सफल बनाने में अणुव्रत समिति, मुंबई अध्यक्ष रोशन मेहता, मंत्री राजेश चौधरी, एसीसी महाराष्ट्र प्रभारी डिंपल हिरण, सहप्रभारी आशा पिचौलिया, वेस्ट जोन संयोजक किरण परमार, मुंबई संयोजक तरुणा कोठारी, मुकेश मादरेचा, थाणे संयोजक रतन कच्छारा, महिला मंडल से विमला हिरण एवं भारती ओस्तवाल का सहयोग रहा।
मुंबई सभा के सहमंत्री मनोहर कच्छारा, सभा अध्यक्ष रमेश सोनी, पवन ओस्तवाल, जयंती बरलोटा, नवरतन गोखरू, देवीलाल श्रीश्रीमाल, प्रीति बोथरा की विशेष उपस्थिति रही। आभार ज्ञापन अणुव्रत समिति, मुंबई मंत्री राजेश चौधरी ने किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चों को उपहार दिए गए। कार्यक्रम का संचालन मुकेश मादरेचा व डिंपल हिरण ने किया। मुंबई अणुव्रत समिति के सदस्यों, स्कूल टीचर्स एवं पेरेंट्स की उपस्थिति रही।