नामकरण संस्कार

विविध

अमराईवाडी-ओढव।

नामकरण संस्कार

अमराईवाडी-ओढव।
विशाल सिंघवी की सुपुत्री का नामकरण जैन संस्कार विधि से संस्कारक दिनेश टुकलिया एवं पंकज डांगी ने विधि-विधानपूर्वक संपन्न करवाया। इस अवसर पर अमराईवाडी महिला मंडल की निवर्तमान अध्यक्ष संगीता सिंघवी ने संस्कारकों के प्रति शुभकामनाएँ प्रेषित की। तेयुप, अमराईवाडी की ओर से सिंघवी परिवार को मंगलभावना पत्रक भेंट किया गया।