चित्त समाधि शिविर का आयोजन

संस्थाएं

चित्त समाधि शिविर का आयोजन

सिरियारी।
आचार्य भिक्षु की तपोभूमि-निर्वाण भूमि में ‘चित्त समाधि शिविर’ का आयोजन किया गया। सिरियारी संस्थान द्वारा शासनश्री मुनि मणिलालजी एवं मुनि मुनिव्रतजी के सान्निध्य में आयोजित पंचदिवसीय शिविर समाज के वरिष्ठ वर्ग के लिए रखा गया था। भक्तामर, प्रार्थना, वृहद् मंगलपाठ, योगासन एवं प्रवचन शिविर के नियमित क्रम थे। पाँचों ही दिन प्रवचन का नियमित क्रम रहा। शासनश्री मुनिव्रत जी स्वामी ने आगम श्लोक व रोचक दृष्टांत के माध्यम से व अपनी अनुभव की वाणी से जनता को लाभान्वित किया। मुनि धर्मेश कुमार जी ने प्रतिदिन एक घंटा प्रेक्षाध्यान करवाया, जिससे शिविर प्रतिभागियों ने स्वयं को देखने का प्रयास किया व कषाय विजय की साधना की। मुनि विनीत कुमार जी ने समसामायिक विषयों पर चर्चा करते हुए परिवार में सामंजस्य एवं संस्कार पर प्रकाश डाला। मुनि आकाश कुमार जी ने कथा के माध्यम से जिन शासन की महिमा का बखान किया। मुनि हितेंद्र जी ने अंग्रेजी अक्षरों के माध्यम से शिविरार्थियों को समझाया व संयोजन का निर्वहन भी किया। कार्यक्रम के व्यवस्थित आयोजन में विजय जैन व प्रवीण ओस्तवाल का विशेष योगदान रहा।