माँ का दिशाबोध-बेटी की उड़ान कार्यशाला
छोटी खाटू।
साध्वी संघप्रभा जी के सान्निध्य में ‘माँ का दिशाबोध-बेटी की उड़ान’ कार्यशाला का आयोजन तेममं द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मंगलाचरण साध्वी प्रज्ञाप्रभा जी द्वारा मधुर गीतिका से किया गया। साध्वी संघप्रभा जी ने कहा कि बेटियाँ भार नहीं बल्कि कुदरत का एक ऐसा अनमोल उपहार होती हैं, जो की माँ के लिए खुशियों का बेहतर संसार होती हैं, तो माँ हर बेटी की जिंदगी में कामयाबियों की उड़ान भरने का एवं परेशानियों से मुकाबला करने का मजबूत आधार होती है। साध्वी प्रांशुप्रभा जी ने कहा कि माँ बेटी का रिश्ता अटूट रिश्ता है। माँ ममता और क्षमता की मूरत होती है, बेटी को अच्छे संस्कार एवं अच्छे कैरियर के लिए तैयार करती है। गुलाब देवी बैद, किरण देवी धारीवाल, सुमन देवी सेठिया, सुनीता देवी कोचर ने अपनी भावाभिव्यक्ति दी। शैली धारीवाल, गर्वित धारीवाल, प्रांजल सेठिया, तनिष्का भंडारी, राजेंद्र फुलफगर, ताराचंद धारीवाल तथा निर्णायक संतोष देवी भंसाली एवं सरोज देवी सेठिया ने भी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन महिला मंडल मंत्री पूजा सेठिया ने किया। आभार ज्ञापन महिला मंडल अध्यक्ष श्वेता भंडारी ने किया।