दो मासखमण तप अभिनंदन

दो मासखमण तप अभिनंदन

मैसूर
तेरापंथ भवन में आयोजित मासखमण तप अभिनंदन पर धर्मसभा को संबोधित करते हुए साध्वी डॉ0 मंगलप्रज्ञा जी ने कहा कि तपसी भाई माणकचंद मेहता और सायरदेवी चौहान ने सहजता के साथ प्रेरणा को स्वीकार किया और पूर्ण मनोबल के साथ इन्होंने हमारी भावना साकार की है।
साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभा जी के संदेश तपस्वियों को प्राप्त हुए ये आत्मबल बढ़ाने वाले हैं। साध्वीवृंद के मंगलाचरण से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। तेरापंथ सभाध्यक्ष शांतिलाल कटारिया, तेयुप के अध्यक्ष विक्रम पितलिया, महिला मंडल अध्यक्षा मंजु दक, मदन सिंह चौहान, प्रदीप चौहान, नम्रता मेहता, कविता मारू, बबीता चौहान व अरुणा मुणोत ने तपस्वियों के प्रति शुभकामनाएँ प्रस्तुत की।
महिला मंडल, कन्या मंडल एवं ज्ञानशाला ने अभिनंदन गीत की प्रस्तुति दी। कलावली संचेती और मीनल आच्छा, कन्या मंडल एवं ज्ञानशाला ने पपेट शो के द्वारा तप अभिनंदन की प्रस्तुति दी। कल्पना, वंशिका और दिव्यांशी चौहान ने अपनी दादी के वर्धापन में लघु नाटिका प्रस्तुत की। साध्वीश्री जी ने तपस्वियों को तप प्रत्याख्यान करवाया।
तेरापंथ ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष कैलाशचंद देरासरिया ने एवं तेरापंथ सभा के मंत्री अशोक दक ने तेरापंथ महिला मंडल की उपाध्यक्ष अनिता कटारिया ने तप अभिनंदन पत्रों का वाचन किया। साध्वीप्रमुखाश्री द्वारा तपस्वियों ने नाम प्रदत्त संदेश का वाचन तेममं की पूर्व अध्यक्षा विजयलक्ष्मी आच्छा एवं तेरापंथ सभा के मंत्री अशोक दक ने किया। तप संकल्पित भाई-बहनों एवं तेरापंथ सभा, महिला मंडल, तेयुप ने सामुहिक रूप से तपस्वियों का अभिनंदन और सम्मान किया।
साध्वी सुदर्शनप्रभा जी, साध्वी सिद्धियशा जी, साध्वी राजुलप्रभा जी, साध्वी चैतन्यप्रभा जी एवं साध्वी शौर्यप्रभा जी ने तप अनुमोदना गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन साध्वी डॉ0 राजुलप्रभा जी ने किया।
इस अवसर पर यशवंतपुर, बैंगलोर, चंदरायपटणा, जयपुर, श्रीरंगपटना, दिल्ली, अजमेर आदि क्षेत्रों के श्रावक उपस्थित रहे। इस पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण तेयुप, मैसूर के फेसबुक पेज पर संगठन मंत्री विनोद मुणोत और धर्मेन्द्र रांकावत के द्वारा किया गया।