ज्ञान को विकासशील बनाने का सशक्त माध्यम है परीक्षा

संस्थाएं

ज्ञान को विकासशील बनाने का सशक्त माध्यम है परीक्षा

छोटी खाटू।
साध्वी संघप्रभा जी के सान्निध्य में ज्ञानशाला परीक्षा शिशु संस्कार बोध भाग-1 से 5 तक का आयोजन किया गया। साध्वी संघप्रभा जी ने कहा कि परीक्षा ज्ञान को पक्का एवं ज्ञान को विकासशील बनाने में एक सशक्त माध्यम है। बच्चों को बिना नकल के दत्तचित्त होकर परीक्षा देने की प्रेरणा दी। परीक्षा के पेपर सभा अध्यक्ष ताराचंद धारीवाल, मंत्री विकास सेठिया, ज्ञानशाला संयोजिका मंजु देवी फुलफगर की उपस्थिति में परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक कुसुम देवी बेताला द्वारा खोले गए। मंगलपाठ से बच्चों की ज्ञानशाला परीक्षा का शुभारंभ हुआ। गुलाबदेवी वेद एवं संतोष देवी भंसाली का अच्छा सहयोग रहा। बच्चों की उपस्थिति सराहनीय रही।