सामान्य धार्मिक ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

संस्थाएं

सामान्य धार्मिक ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

गंगाशहर।
तेरापंथ भवन के प्रज्ञा समवसरण में मुनि श्रेयांस कुमार जी के सान्निध्य एवं मुनि चैतन्य कुमार जी ‘अमन’ के निर्देशन में श्रावक संबोध पर सीनियर ग्रुप एवं सामान्य आध्यात्मिक ज्ञान पर जूनियर ग्रुप के लिए प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें किशोर मंडल व ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुनि चैतन्य कुमार जी ‘अमन’ ने कहा कि ज्ञान विकास का एक श्रेष्ठतम माध्यम हैµप्रतियोगिताएँ। धार्मिक तथा आध्यात्मिक ज्ञान की प्रतियोगिताओं से सहज ही विकास के द्वार उद्घाटित होने लगते हैं। प्रश्नोत्तर ऐसा माध्यम है जिससे उस विषय को आसानी से समझा जा सकता है। जैन धर्म का तत्त्वज्ञान व इतिहास का ज्ञान सरल शब्दों में समझा जा सकता है। अतः प्रत्येक जिज्ञासु को अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए इस प्रकार के आयोजन में अवश्य भाग लेना चाहिए।
मुनि चैतन्य कुमार जी ‘अमन’ के निर्देशन में चलने वाले कार्यक्रम में सीनियर ग्रुप में प्रेरणा बांठिया व गरिमा बोथरा प्रथम रहे। तथा जूनियर गु्रप में जयेश छाजेड़ नुपूर नाहर व शुभम जैन प्रथम रहे। कार्यक्रम में तेरापंथी सभा के मंत्री रतन छल्लाणी, तेयुप के अध्यक्ष अरुण नाहटा, मंत्री भरत गोलछा, किशोर मंडल के संयोजक नीरज बोथरा उपस्थित रहे। व्यवस्था का दायित्व ऋषभ लालाणी, देवेंद्र डागा, विपिन बोथरा ने निभाया। मंच संचालन ज्ञानशाला प्रभारी चैतन्य रांका व कुलदीप छाजेड़ ने किया। तेरापंथी सभा एवं तेयुप की ओर से प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया एवं सभी प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया।