‘अनमोल रिश्ता सास-बहू का’ कार्यशाला का आयोजन
सुजानगढ़।
अभातेममं के निर्देशानुसार तेममं द्वारा सुजानगढ़ द्वारा ‘अनमोल रिश्ता सास-बहू का’ कार्यशाला का आयोजन शासनश्री साध्वी सुप्रभा जी के सान्निध्य में किया गया। सर्वप्रथम तेममं, सुजानगढ़ की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत से मंगलाचरण किया गया। तेममं की अध्यक्ष राजकुमारी भूतोड़िया द्वारा स्वागत वक्तव्य दिया गया। सास-बहू के अनमोल रिश्तों की क्या अहमियत है इस पर कार्यकारिणी सदस्याएँ निशा डोसी व समता गोलछा ने एक छोटी-सी नाटिका के माध्यम से सुंदर प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि पार्षद जयश्री दाधीच ने सास-बहू के रिश्ते पर वक्तव्य दिया तथा अपने सास-बहू के अनुभवों को साझा किया।
साध्वी मनीषाश्री जी ने सास-बहू के रिश्ते को कैसे बेजोड़ बनाएँ इससे जुड़ी बातें सभी को सुझाई। कार्यक्रम का संचालन महिला मंडल की मंत्री डॉ0 पूजा फुलफगर ने किया। आभार ज्ञापन संगठन मंत्री मंजु देवी बैद ने किया। अणुव्रत गीत का महासंगान किया गया। पार्षद जयश्री दाधीच, कमल दाधीच, अणुव्रत समिति के सदस्यगण, ज्ञानशाला संयोजक संजय बोथरा और समस्त समाज से लगभग 70 भाई-बहनों की उपस्थिति रही।