ज्ञानार्थी परीक्षा-2023 का आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानार्थी परीक्षा-2023 का आयोजन

सिकंदराबाद।
तेरापंथ महासभा, ज्ञानशाला प्रकोष्ठ के अंतर्गत एवं तेरापंथी सभा, सिकंदराबाद के तत्त्वावधान में ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा-2023 का आयोजन किया गया। पूरे देश और विदेशी केंद्रों में एक साथ, एक समय में संचालित की जाने वाली इस वार्षिक परीक्षा में हैदराबाद में संचालित 23 ज्ञानशालाओं के कुल 6 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए। सिकंदराबाद तेरापंथी सभा के अध्यक्ष बाबूलाल बैद, महासभा बोर्ड सदस्य लक्ष्मीपत बैद व तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा कविता आच्छा, ज्ञानशाला की आंचलिक संयोजक सीमा दस्साणी, क्षेत्रीय संयोजिका संगीता गोलछा आदि गणमान्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में हिमायत नगर सभा भवन में प्रश्न-पत्र खोले गए।
मुख्य परीक्षा व्यवस्थापक पुष्पा बरड़िया, परामर्शक अंजू बैद, क्षेत्रीय सह-संयोजिका यशोदा कोठारी, माधुरी लुणावत, सरिता नखत व महिला मंडल परामर्शदाता अर्पिता लोढ़ा व सभा के मंत्री सुशील संचेती आदि अनेक जनों की उपस्थिति में डी0वी0 कॉलोनी भवन में प्रश्न-पत्रों का अनावरण हुआ। अत्तापुर केंद्र में वीरेंद्र बैद व मनोज लुनिया, बोलारम केंद्र में अनिल नौलखा व रतनलाल सुराणा, शिवरामपल्ली केंद्र में राजेश कुंडलिया व तिलोकचंद सिपानी तथा हाईटेक सिटी केंद्र में प्रकाश बैद व विनोद सुराणा की उपस्थिति में प्रश्न-पत्र खोले गए। तेलंगाना क्षेत्र में इन वार्षिक मौखिक परीक्षाओं में 260 ज्ञानार्थियों ने सहभागिता दर्ज कराई और आंध्रप्रदेश से 5 केंद्रों में 77 ज्ञानार्थी परीक्षा में सहभागी बने। मूल्यांकन के इस अवसर पर पदाधिकारियों ने सभी के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की।