सुखी और स्वस्थ जीवन के लिए अणुव्रत के छोटे-छोटे व्रतों का पालन जरूरी
सादुलपुर-राजगढ़
अणुव्रत समिति द्वारा सेठिया अतिथि भवन में शासनश्री साध्वी मानकुमारी जी के सान्निध्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मोहता पब्लिक स्कूल की अध्यापिका नीतू शर्मा द्वारा अणुव्रत आचार संहिता के वाचन से शुभारंभ हुए समारोह में साध्वी मानकुमारी जी ने श्रुतिका, भावना और हरिओम के कला कौशल की सराहना करते हुए अणुव्रत के छोटे-छोटे व्रतों पर प्रकाश डाला और अणुव्रत के व्रतों का पालन करने की प्रेरणा प्रदान की।
समारोह में समिति अध्यक्ष और प्रतियोगिता संयोजक ने रक्षाबंधन पर्व पर संपन्न हुई निबंध, कविता लेखन प्रतियोतिा में मोहता बालिका विद्यालय की भावना शर्मा का निबंध लेखन में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर, मोहता पी0जी0 कॉलेज की श्रुतिका सैनी और एम0पी0एस0 के छात्र हरिओम वशिष्ठ का कविता लेखन में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अणुव्रत समिति की तरफ से केडबरी गिफ्ट पैक और स्टेशनरी प्रदान कर सम्मानित किया। हनुमानमल सेठिया परिवार की ओर से कमल बोथरा और कृष्ण शर्मा ने तीनों विजेताओं को रजिस्टर प्रदान कर सम्मानित किया गया। अणुव्रत समिति उपाध्यक्ष प्रििंसपल डॉ0 सुमन जाखड़, प्रििंसपल सुरेंद्र सिंह पुनिया, मीडिया इंचार्ज राजेश पांचाल, राधेश्याम वर्मा और मनोज जैन ने बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित की। साध्वी मानकुमारी जी के मंगलपाठ के साथ समारोह संपन्न हुआ।