शिशु संस्कार बोध परीक्षा का माणक गणि जॉन ज्ञानशाला द्वारा आयोजन

संस्थाएं

शिशु संस्कार बोध परीक्षा का माणक गणि जॉन ज्ञानशाला द्वारा आयोजन

गोरेगाँव।
माणक गणी जॉन ज्ञानशाला प्रकोष्ठ द्वारा एवं मुंबई तेरापंथ सभा के तत्त्वावधान में ज्ञानशाला शिशु संस्कार बोध ज्ञानार्थी परीक्षा-2024 संपन्न हुई। परीक्षा की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से की गई। सबसे पहले बच्चों को नौ बार महाप्राण ध्वनि करवाई गई। तेरापंथ सभा अध्यक्ष चतरलाल सिंघवी, महिला मंडल की सह-संयोजिका ममता चिप्पड़, माणक गणि जॉन की सह-संयोजिका भावना सांखला एवं संतोष नगर और जोगेश्वरी की सभी प्रशिक्षिकाओं की उपस्थिति में प्रश्न पत्र खोले गए। परीक्षा लेने संतोष नगर से चार प्रशिक्षिकाएँµमीना धींग, ललिता कोठारी, कल्पना चोरड़िया एवं कविता सिंघवी आए और जोगेश्वरी से तीन प्रशिक्षिकाएँµसीमा सिंघवी, सविता वड़ाला आदि आए। ज्ञानशाला परिवार द्वारा सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की गई। गोरेगाँव से 26 बच्चों ने एवं जोगेश्वरी से 6 बच्चों ने परीक्षा दी। ज्ञानशाला परिवार से अल्का आच्छा एवं अंजू चंडालिया, संतोष नगर परीक्षा लेने हेतु गए। मंजू सिंघवी एवं भावना सांखला ने सारी व्यवस्था संभाली। ज्ञानार्थी, प्रशिक्षक, अभिभावकगण, पदाधिकारीगण आदि की उपस्थिति रही।