अणुव्रत काव्यधारा का आयोजन

संस्थाएं

अणुव्रत काव्यधारा का आयोजन

दिल्ली।
अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के तत्त्वावधान में अणुव्रत समिति ट्रस्ट, दिल्ली द्वारा वृहद स्तर पर अणुव्रत काव्यधारा का आयोजन साध्वी अणिमाश्री जी के सान्निध्य में हिंदी भवन में किया गया। कार्यक्रम में दिल्ली के 5 गणमान्य कवि व दिल्ली एसीसी कॉन्टेस्ट, दिल्ली की राज्य स्तरीय प्रथम विजेता गुंजन दत्ता ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई। अणुविभा के मुख्य न्यासी तेजकरण सुराणा, अणुविभा महामंत्री भीखमचंद सुराणा, दिल्ली समिति अध्यक्ष मनोज बरमेचा, मंत्री राजेश बैंगानी, अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास के व्यवस्थापक प्रभारी शांति कुमार जैन, दिल्ली सभा अध्यक्ष सुखराज सेठिया, महामंत्री प्रमोद घोड़ावत, अणुविभा संगठन मंत्री डॉ0 कुसुम लुनिया, काव्यधारा राष्ट्रीय संयोजक डॉ0 धनपत लुनिया व निवर्तमान अध्यक्ष शांतिलाल पटावरी आदि ने मंगलकामना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अणुविभा के कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र नाहटा, समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल बैंगानी, संगठन मंत्री राजीव महनोत आदि ने अणुव्रत गीत का संगान किया। दिल्ली समिति अध्यक्ष मनोज बरमेचा ने आए हुए सभी का स्वागत और आभार अपने स्वागत भाषण में किया। सम्मानीत कवियों ने अपने कविता की रोचक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की। साध्वी अणिमाश्री जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि अणुव्रत समाज की दिशा बदल सकता है। कवि भी अपनी कविता के माध्यम से इसमें सहयोग कर सकते हैं। अणुव्रत समिति, दिल्ली हर जाति, वर्ग, संप्रदाय में अणुव्रत की चेतना जगाने का सराहनीय कार्य कर रही है। साध्वीश्रीजी के मंगल उद्बोधन के पश्चात कवि डॉ0 रसिक गुप्ता ने गुरुदेव तुलसी की अभिवंदना में अपनी रचना से सबको मोहित किया। एसीसी कॉन्टेस्ट की विजेता रही गुंजन दत्ता ने नारी की व्यथा को रेखांकित करते हुए सुंदर प्रस्तुति से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। कवि डॉ0 रसिक गुप्ता, डॉ0 सत्येंद्र सत्यार्थी, सरला मिश्रा, सुनहरी लाल ‘तुरंत’ आदि कवियों का परिचय कवि विनय विनम्र ने दिया।
कार्यक्रम का संचालन समिति के कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप संचेती ने किया। सभी कवियों का स्वागत समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों तथा पधारे गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया। सोशल मीडिया जैन तेरापंथ न्यूज पर कार्यक्रम को प्रसारित करने में समिति के मीडिया प्रभारी ऋषभ बैद का सहयोग रहा। कार्यक्रम में कल्याण परिषद संयोजक के0सी0 जैन, अणुव्रत न्यास के निवर्तमान न्यासी संपत नाहटा, अणुव्रत महासमिति पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल गोलछा व अशोक संचेती, उत्तरी दिल्ली महिला मंडल की अध्यक्षा मधु सेठिया, समिति संरक्षक मन्नालाल बैद, बाबूलाल दुगड़, अनिल दत्त मिश्रा, सहमंत्री पवन गिडिया, कोषाध्यक्ष विनोद चोरड़िया, प्रचार मंत्री दिनेश शर्मा, रवि शर्मा, कमल-कल्पना सेठिया, नगराज बुच्चा, राज कुमार बरड़िया, मनीष महनोत, प्रदीप चोरड़िया व तेजकरण बैद तथा अन्य कई कार्यकर्ताओं का श्रम लगा। आयोजन में विजया देवी, विकास विनीत मालू का सहयोग प्राप्त हुआ। आभार ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक चंद्रकांत कोठारी ने किया।