अणुव्रत गीत महासंगान के विविध आयोजन
पंजाब
साध्वी कनकरेखा जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, भाभा के हॉल में अणुव्रत गीत महसंगान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब कोषाध्यक्ष तेज बंसल, विभाग प्रमुख सामाजिक समरसता व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से यशपाल सिंगला, भारतीय जनता पार्टी स्थानीय अध्यक्ष परमेंद्र गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। साध्वी कनकरेखा जी ने कहा कि अणुव्रत अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अणुव्रत आंदोलन की 75वें वर्ष की गौरवशाली यात्रा विकास के क्षितिज पर जनकल्याण का परचम फैला रही है। बीसवीं सदी के महान संत गुरुदेव तुलसी ने भारत की आजादी के साथ ही मानवीय मूल्यों की सुरक्षा हेतु अणुव्रत आंदोलन का सूत्रपात किया था।
साध्वीश्री जी ने आगे कहा कि अणुव्रत गीत के इस महायज्ञ में तेरापंथी सभा, महिला मंडल, तेयुप, कन्या मंडल सभी के स्वर बड़े ही जोश के साथ मुखरित हो रहे हैं। इस गीत की हर पंक्ति में समाजसुधार, राष्ट्रीय एकता, चरित्र निर्माण के बड़े ही सुंदर टिप्स दिए गए हैं। साध्वी गुणप्रेक्षाश्री जी ने अपने विचार रखे। अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा आयोजित इस अभियान में अहिंसा प्रशिक्षण केंद्र, स्कूल व कॉलेज में गीत का संगान व फार्म भरवाए गए। आरएसएस संस्था सदस्य विनोद जैन, यशपाल सिंगला, सभाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने अपने विचार रखे। प्रिंसिपल अशोक ने वीडियो प्रभारी का कार्य किया।