अणुव्रत गीत महासंगान के विविध आयोजन
रतलाम
रतलाम में जैन समाज द्वारा अणुव्रत गीत महासंगान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें सर्किल जेल, रतलाम के कैदियों को अणुव्रत के माध्यम से यह जानकारी दी गई कि कैसे वे आने वाले समय में अच्छे आचरण, व्यसनमुक्त जीवन व सभी से मैत्री रखकर अपने जीवन में सफल हो सकते हैं। सभी ने अणुव्रत गीत का सामूहिक संगान किया। बच्चों ने व्यसनमुक्त रहने का संकल्प भी लिया। लगभग 2500 छात्र-छात्राएँ व जेल के 125 कैदियों द्वारा अणुव्रत गीत का संगान किया गया।
जिला सर्कल जेल, समता इंटरनेशनल स्कूल, जैन विद्या निकेतन, आजाद कॉन्वेंट स्कूल, ज्योति कॉन्वेंट स्कूल, गुजराती हायर सेकेंडरी स्कूल, श्री मात्र विद्या मंदिर, श्री अरविंद आश्रम, शासकीय हाईस्कूल मऊ, शासकीय माध्यमिक विद्यालय छायन पूर्व, शासकीय माध्यमिक विद्यालय धामनिया, शासकीय माध्यमिक विद्यालय, आमलीपाड़ा, शासकीय माध्यमिक विद्यालय धराड़ आदि अनेकों स्थानों पर अणुव्रत गीत महासंगान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। तेरापंथ सभा, तेयुप, महिला मंडल सहित स्कूल प्रबंधन आदि के सदस्य उपस्थित थे।