सीपीएस कार्यशाला का दीक्षांत समारोह का आयोजन
सूरत।
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप, सूरत द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला का दीक्षांत समारोह अभातेयुप राष्ट्रीय संगठन अमित सेठिया की अध्यक्षता में आगाज हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में संस्था शिरोमणि महासभा के सहमंत्री अनिल चंडालिया, सीपीएस प्रोविजनल नेशनल ट्रेनर चिराग पामेचा एवं जोनल ट्रेनर चेतना सिंघवी, अतिथि विशेष जीएसटी ऑफिसर विमल सोनी, गरिमामय उपस्थिति महिला मंडल अध्यक्षा चंदा भोगर, अभातेयुप परिवार, अणुव्रत ग्रेटर सूरत अध्यक्ष विमल लोढ़ा, जेटीएन संपादक पवन फुलफगर, प्रवृत्ति सलाहकार प्रकाश छाजेड़ उपस्थित रहे।
प्रायोजक इंदरचंद पारख परिवार, नोखा, सूरत तथा नवीन कुमार दिलीप कुमार बच्छावत की उपस्थिति रही। तेयुप, सूरत अध्यक्ष सचिन चंडालिया, मंत्री श्रेयांस सिरोहिया, तेयुप पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सीपीएस टीम तथा सीपीएस के 2 बेच के 57 संभागियों ने विभिन्न-विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी तथा संभागियों के परिजनों ने उत्साहवर्धन हेतु अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री श्रेयांस सिरोहिया ने किया।