स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन
बैंगलुरु।
राजाजीनगर विद्योदया एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित नंदिनी लेआडट स्थित आचार्यश्री महाप्रज्ञ हाई स्कूल में तेयुप, बैंगलुरु द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं डेंटल केयर ने शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जाँच में लिपिड प्रोफाइल, लिवर फंक्शन टेस्ट, यूरिया, क्रिएटिनिन, केल्शियम, फास्फोरस जैसे महत्त्वपूर्ण टेस्ट किए गए। कुल 55 लाभार्थियों ने इस शिविर का लाभ लिया।
विद्यालय की संस्थापिका एवं वर्तमान में सोसायटी की मंत्री, प्रधानाचार्य पार्वती आर ने तेयुप द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों की अनुमोदना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की। शिविर के सफल आयोजन में विद्यालय के संस्थापक एवं वर्तमान में सोसाइटी के चेयरमैन डॉ0 मनोहर भारती एवं तेयुप, बैंगलुरु के अध्यक्ष रजत बैद का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। सह-संयोजक प्रसन्न धोका, संचालन समिति सदस्य भरत रायसोनी, रेनू कोठारी, वंदना कोठारी, सेंटर कर्मचारीµकाव्या एवं दाक्षायिनी का विशेष सहयोग रहा। संयोजक विनय बैद ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।