निःशुल्क बोन मिनरल डेंसिटी कैंप का आयोजन

संस्थाएं

निःशुल्क बोन मिनरल डेंसिटी कैंप का आयोजन

राजाजीनगर।
तेयुप, राजाजीनगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर श्रीरामपुरम में निःशुल्क बोन मिनरल डेंसिटी कैंप का आयोजन किया गया। कैंप की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से करते हुए चालीस वर्ष की आयु सीमा के ऊपर के पुरुष एवं महिलाओं की हड्डियों की जाँच की गई। हड्डी विशेषज्ञ ऑर्थोपेडिक डॉक्टर शशि किरण द्वारा सभी लाभार्थियों की जाँच कर उचित परामर्श देते हुए कैल्शियम युक्त चीजों का सेवन एवं व्यायाम आदि से अवगत कराया गया। कैंप के दौरान साध्वी मल्लिश्री का एटीडीसी श्रीरामपुरम में पधाना हुआ। साध्वीश्री जी ने परिषद परिवार के प्रति मंगलकामना व्यक्त करते हुए भगवान पार्श्वनाथ की स्तुति करते हुए मंगलपाठ सुनाया। लगभग 3 घंटे तक चले इस कैंप में कुल 55 लाभार्थी लाभान्वित हुए। एटीडीसी स्टाफ स्मिता, श्यामला एवं दीपाश्री का सहयोग रहा। तेयुप से अध्यक्ष कमलेश गन्ना, हरीश पोरवाड़ एवं राजेश देरासरिया ने अपनी सेवाएँ प्रदान की।