अभिनव सामायिक फेस्टिवल के विविध आयोजन

संस्थाएं

अभिनव सामायिक फेस्टिवल के विविध आयोजन

शालीमार बाग
शासनश्री साध्वी रतनश्री जी के सान्निध्य में तेयुप द्वारा समायोजित अभिनव सामायिक का कार्यक्रम हुआ। साध्वी चिंतनप्रभा जी ने प्रारंभ में त्रिपदी वंदना एवं लोगस्स का ध्यान कराया। बाद में शासनश्री साध्वी सुव्रतांजी ने दीर्घ श्वास प्रेक्षा त्रिगुप्ति की साधना, जप एवं स्वाध्याय का प्रयोग कराते हुए कहा कि तेयुप एक सक्रिय संस्था है। कार्यकर्ताओं में कुछ करने की ललक है एवं गतिशील चरणों में आगे बढ़ने का संकल्प है। आँखों में नया करने का सपना है।
सामायिक व्यक्ति की जीवन दिशा को बदल देती है। जीवन का भविष्य स्वर्णिम बन सकता है। सामायिक चाहे एक ही करें, वह विधिपूर्वक करें। आचार्यश्री तुलसी के अग्रज भ्राता मोहनलाल खटेड़ एवं मिश्रीमल सुराणा का जीवन प्रसंग सुनाते हुए साध्वी सुव्रतांजी ने सबको प्रतिदिन एक सामायिक करने की प्रेरणा प्रदान की। तेरापंथ महासभा के उपाध्यक्ष संजय खटेड़ ने भावाभिव्यक्ति देते हुए तेयुप के कार्यों की सराहना की। दिल्ली तेयुप के कार्यकर्ता सौरभ आंचलिया ने सामायिककर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापन एवं साध्वीश्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।