अभिनव सामायिक फेस्टिवल के विविध आयोजन
गंगाशहर
अभातेयुप के तत्त्वावधान में स्थानीय तेयुप द्वारा अभिनव सामायिक का आयोजन किया गया। मुनि श्रेयांस कुमार जी एवं मुनि चैतन्य कुमार जी ‘अमन’ के सान्निध्य में 250 भाइयों व बहनों ने सामायिक की आराधना की। सामायिक के दौरान त्रिपदी वंदना, जपयोग, ध्यानयोग एवं स्वाध्याय करवाया गया। मुनि चैतन्य कुमार जी ‘अमन’ ने कहा कि आत्मा ही सामायिक है, आत्मा में स्थित रहना ही सामायिक है। काम, क्रोध, ईर्ष्या, वासना से हटकर आत्मा में निवास करना ही सामायिक साधना है।
इस अवसर पर मुनि श्रेयांस कुमार जी ने सामूहिक सामायिक का संकल्प करवाया तथा सुमधुर गीत के साथ प्रेरणा प्रदान की। तेयुप अध्यक्ष अरुण नाहटा, मंत्री भरत गोलछा आदि पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ लगभग 250 श्रावक-श्राविकाओं ने अभिनव सामायिक का प्रयोग किया। कार्यक्रम में अभातेयुप से सामायिक एवं तपोयज्ञ के राज्य प्रभारी ललित राखेचा ने आभार व्यक्त करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। तेयुप सहमंत्री मांगीलाल बोथरा ने कार्यक्रम का संचालन किया।