अभिनव सामायिक फेस्टिवल के विविध आयोजन
राजराजेश्वरी नगर
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप द्वारा अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन उपासक-उपासिकागण की उपस्थिति में तेरापंथ भवन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक नवकार मंत्र द्वारा की गई। तेयुप अध्यक्ष विकास छाजेड़ ने पधारे हुए सभी का स्वागत-अभिनंदन किया। सर्वप्रथम त्रिपदी वंदना का प्रयोग उपासिका लता बाफना द्वारा करवाया गया। उपासिका हेमलता सुराणा ने लोगस्स पाठ का ध्यान करवाया। जप के अंतर्गत ध्यान की मुद्रा में अ0सि0आ0उ0सा0 मंत्र का सामूहिक जप उपासिका सरोज आर0 बैद द्वारा करवाया गया। ध्यान के प्रयोग उपासक छतर सिंह सेठिया ने करवाए।
प्रवक्ता उपासिका कंचन छाजेड़ ने कहा कि जिस प्रकार हम अपने कमरे की सफाई कर कचरे को बाहर निकालते हैं, उसी प्रकार हम सामायिक कर अपनी आत्मा की सफाई करते हैं। सामायिक में हम पापकारी गतिविधियों का त्याग कर कर्मों को हल्का करते हुए कर्मों की निर्जरा करते हैं। उपासिका शोभा बोथरा ने त्रिगुप्ति साधना का प्रयोग करवाया। अंत में परमेष्ठि वंदना का सामूहिक संगान किया गया। इस अवसर पर अभातेयुप से सीपीएस प्रभारी दिनेश मरोठी, एटीडीसी सह-प्रभारी आलोक छाजेड़, तेयुप आर0आर0 नगर अध्यक्ष विकास छाजेड़, मंत्री धर्मेश नाहर, निवर्तमान अध्यक्ष कौशल लोढ़ा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सामायिक प्रभारी निशांत श्यामसुखा ने किया। आभार ज्ञापन मंत्री धर्मेश नाहर ने किया।